ऋतिक की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है : गणितज्ञ आनंद कुमार
मुंबई, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| पटना के रहने वाले गणितज्ञ आनंद कुमार का कहना है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उन पर बन रही फिल्म में उनका किरदार निभा रहे ऋतिक रोशन किरदार के साथ पूरा न्याय करेंगे।
शैक्षणिक संस्थान सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार की भूमिका निभाए जाने को लेकर कलाकारों के नाम पर काफी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन निर्माताओं ने आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा कर दी है कि ऋतिक गणितज्ञ के किरदार के रूप में नजर आएंगे।
कुमार ने अपने बयान में कहा, मुझे उनकी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है।
उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं क्योंकि इस किरदार के लिए वह सर्वश्रेष्ठ हैं। मैंने उनके काम को देखा है और एक कलाकार के रूप में जिस तरह की बहुमुखी प्रतिभा वह दशार्ते हैं, वह बहुत सशक्त है। मैं जमीन से जुड़ा शख्स हूं तो मुझे लगता है कि मेरे किरदार को पर्दे पर निभाने के लिए थोड़ी भावुकता की भी जरूरत है। मैंने यह ऋतिक में यह देखा है – पर्दे पर और पर्दे के पीछे भी।
इस बायोपिक का निर्देशन विकास बहल करेंगे। आनंद हर साल आर्थिक रूप से पिछड़े 30 छात्रों को आईआईटी प्रवेश परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी कराते हैं और इनके अधिकांश छात्र परीक्षा में सफल होते हैं।