युवाओं के लिए प्रेरणादायक होगा अंडर-17 विश्व कप : विजयन
कोच्चि, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत में अगले माह आयोजित होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप से देश के युवा फुटबाल खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। भारत के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी आई.एम. विजयन ने यह बात कही।
मीडिया से बातचीत में विजयन ने कहा, सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे देश को इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है और इससे युवा फुटबाल खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
विजयन ने कहा कि कोच्चि इस टूर्नामेंट के आयोजन स्थलों में से एक है और यह एक अनुभव के तौर पर हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी बात है।
भारत की अंडर-17 टीम में जगह पाने वाले एकमात्र केरला खिलाड़ी के.पी. राहुल की तारीफ करते हुए विजयन ने कहा, वह सच में प्रतिभाशाली हैं और उन्होंने हर अवसर में खुद को साबित किया है। इसी कारण, आज वह राष्ट्रीय टीम में शामिल हैं।
विजयन अपने समय के शानदार फुटबाल खिलाड़ियों में से एक थे। 48 वषीय विजयान ने भारत के लिए अपने 15 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में 79 मैच खेले और 40 गोल दागे।
अपनी घरेलू टीम केरल पुलिस के लिए विजयान ने करियर का अंतिम फुटबाल मैच खेला था।
इसके अलावा, विजयान ने मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, जेसीटी मिल्स और चर्चिल ब्रदर्स जैसे क्लबों का प्रतिनिधित्व किया।
कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कुल आठ मैच खेले जाएंगे और यह इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। इस स्टेडियम में पहला मैच सात अक्टूबर को खेला जाएगा और पहले दो मैचों के लिए टिकट बिक चुकी हैं।
इस स्टेडियम में पहले दिन ब्राजील का सामना स्पेन से शाम पांच बजे होगा। इसके बाद डीपीआर कोरिया की टीम नाईजीरिया से भिड़ेगी।
इसी स्टेडियम में 10 अक्टूबर को स्पेन का सामना नाईजीरिया से होगा और फिर कोरिया की भिडं़त ब्राजील से होगी।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 22 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा।