टीन शेड के मलबे के नीचे दबकर 2 सगे भाइयों की मौत
देहरादून। नेशविला रोड स्थित चुक्खूवाला में शनिवार देर रात एक मकान का पुश्ता ढहकर टीन शेड की छत वाले एक कमरे पर गिर गया। टीन शेड टूटने से कमरे में सो रहे दो सगे भाई मलबे की चपेट में आकर दब गए। हादसे में एक की मौत हो गई।
एसडीआरएफ और पुलिस ने बचाव अभियान चलाकर घंटों की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को मलबे से बाहर निकाल लिया। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत खतरे से बाहर है।
एसपी सिटी प्रदीप राय के मुताबिक संडे बाजार में चौकीदारी करने वाले मूल रूप से नेपाल निवासी राम बहादुर परिवार के साथ चुक्खूवाला में महावीर प्रसाद के यहां किराये पर रहते हैं। उनके कमरे की छत टीन शेड की है, जबकि उनके कमरे के ठीक ऊपर दिनेश बहुगुणा का मकान है।
लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार रात करीब पौने 3 बजे बहुगुणा के मकान का पुश्ता टूट गया। पुश्ते के साथ ही मकान का एक हिस्सा भी ढह गया।
इससे सारा मलबा टीन शेड के ऊपर गिर गया। कमरे के अंदर राम बहादुर के बेटे दीपक (14) और विनोद (16) सो रहे थे। दोनों ही बच्चे टीन शेड और मलबे में दब गए।