एरागोन ग्रां प्री में मारक्वेज ने हासिल की इस साल की पांचवीं जीत
एल्कानिज (स्पेन), 24 सितम्बर (आईएएनएस)| स्पेन के रेपसोल होंडा राइडर मार्क मारक्वेज ने रविवार को एरागोन मोटर साइकिल ग्रां प्री में पहला स्थान हासिल करते हुए इस साल की पांचवीं जीत दर्ज की है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मौजूदा विजेता मारक्वेज को फिनिश लाइन तक पहुंचने में 42 मिनट 6.816 सेकेंड का समय लगा। इसी के साथ वह मोटो जीपी वर्ल्ड स्टैंडिंग-2017 में अब एक मात्र लीडर हैं। उनके 224 अंक हैं। इस सीजन में अभी चार रेस और बाकी हैं।
डुकाती के इटैलियन चालक आंद्रिया डोविजिओसो इस रेस में स्पेन के खिलाड़ी से मात खा गए और सातवें स्थान पर रहे। इस रेस से पहले वह मारक्वेज के साथ शीर्ष स्थान पर थे।
वह आम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं और स्पेनिश खिलाड़ी से 16 अंक पीछे हैं।
स्पेन के डीना प्रेडोसा को रविवार को दूसरा स्थान मिला। वह मारक्वेज से 0.879 सेकेंड पीछे रहे।
तीसरा स्थान भी स्पेन के खिलाड़ी ने हासिल किया। जॉर्ज लोरेंजो तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे हैं।