शारजाह के शासक केरल पहुंचे
तिरुवनन्तपुरम, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| शारजाह के शासक सुल्तान बिन मुहम्मद अल कासिमी चार-दिवसीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचे।
केरल के राज्यपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) पी. सतशिवम, मुख्यमंत्री पिनरई विजयन, उनके कैबिनेट सहयोगियों और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने अल-कासिमी की अगवानी की।
गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद, सुल्तान कोवलम समुद्र तट पहुंचे, जहां वह 28 सितंबर तक रुकेंगे और उसके बाद स्वदेश लौट जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि अल-कासिमी सोमवार को सतशिवम के साथ बैठक करेंगे। इसमें विजयन और राज्य के अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।
इसी दिन शाम को वह नागरिक समाज और केरल के व्यापारियों के साथ बातचीत करेंगे, जिन्होंने मध्य पूर्व में इस देश को बड़ा बनाया है।
मंगलवार को कालीकट विश्वविद्यालय उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करेगा।
पिछले वर्ष दिसंबर में शारजाह का दौरा कर चुके विजयन के आमंत्रण पर अल-कासिमी यहां पहुंचे हैं।