बर्बरता : किताब घर पर भूलने पर टीचर ने कर दिया छात्र के प्राइवेट पार्ट पर हमला
उत्तर प्रदेश। अभी तक लोग अपने बच्चों से कहते थे कि ‘रातों के अंधेरों में सड़क पर अकेले मत जाओ, असुरक्षा है पर अब स्कूलों में जिस तरह से आए दिन बच्चों के साथ बर्बरता हो रही है उसका क्या?
क्या अब भी सरकार या हम बच्चों से यही कहेगें कि ‘बेटा स्कूल मत जाओ’। शायद नहीं क्यूंकि स्कूल न जाना स्कूल में बच्चों की बढती असुरक्षा को कम नहीं कर देगा। अगर बच्चो के प्रति इन सब अपराधों को रोकना है तो सबसे पहले स्कूल मैनेजमेंट को सुधारना होगा।
दरअसल, अभी बुलंदशहर से एक स्कूल का मामला सामने आया है, जहाँ एक शिक्षक ने 9 वी कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर उसके प्राइवेट अंग को जख्मी कर दिया है।
ख़बरों के मुताबिक़, ऐसी निर्दयी सजा के पीछे की वजह सिर्फ यह थी कि, छात्र अपनी भूगोल की किताब घर पर भूल गया था. जिससे गुस्साए टीचर ने छात्र की कमर और प्राइवेट पार्ट पर वार किया. जिसके बाद छात्र की तबीयत खराब होने लगी तो उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस घटना से छात्र अभी सदमे में है.
इस मसले पर एसएसपी मुनिराज के बताया कि छात्र के पिता की तहरीर पर टीचर और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच में जो भी सामने आएगा उसी के मुताबिक आगे कार्रवाई की जाएगी।