कॉलिन फिर्थ को मिली इटली की नागरिकता
लंदन, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| ब्रिटेन के अभिनेता कॉलिन फिर्थ को इटली की नागरिकता मिल गई है। टेलीग्राफ डॉट को डॉट यूके के अनुसार, इटली के आंतरिक मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है। अभिनेता के एक प्रतिनिधि ने बताया कि इटली का पासपोर्ट प्राप्त करने के पीछे कुछ पारिवारिक कारण है।
फिर्थ ने एक साक्षात्कार में कहा, मैं हमेशा ब्रिटेन का ही रहूंगा। ब्रिटेन हमारा घर है और हमें इससे प्यार है।
57 वर्षीय फिर्थ ने इटली की फिल्म निर्माता लीविया जियुजिओ के साथ शादी की है। 20 साल पुरानी इस शादी से उनके दो बच्चे भी हैं जोकि रोम में पैदा हुए। उनकी पत्नी व दोनों बच्चों के पास भी ब्रिटेन व इटली की दोहरी नागरिकता है।
फिर्थ ने कहा, जब आप एक इटली की लड़की से शादी करते हैं तो आप केवल एक लड़की से नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार या शायद पूरे देश से शादी करते हैं।
उन्होंने कहा, हर किसी की तरह मुझे भी इटली से प्रेम है और अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दोहरी नागरिकता लेना मेरे लिए गर्व की बात है। हमने कभी हमारे अलग पासपोर्ट के बारे में नहीं सोचा।
ब्रेक्जिट की आलोचना करने वाले फिर्थ ने कहा, लेकिन, अभी अनिश्चितता के माहौल में हमने सोचा कि यही समझदारी होगी कि सभी के पासपोर्ट समान हों।
कॉलिन फिर्थ ने मैथ्यू वॉन की एक्शन कॉमेडी ‘किंग्समैन.द गोल्डेन सर्किल’ में नजर आ रहे हैं। उनकी आने वाली परियोजनाओं में ‘द हैप प्रिंस’, ‘द मर्सी’, ‘बेंजामिन क्रॉसिंग’, ‘मम्मा मिया!’ की अगली कड़ी और ‘मैरी पॉपपिंस रिटर्न’ शामिल हैं।