उत्तराखंड के लाल जितेंद्र करेंगे अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल में भारतीय टीम की उपकप्तानी
उत्तराखंड। उत्तराखंड के अल्मोड़ा क्षेत्र के जितेंद्र सिंह बिष्ट अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल में भारतीय टीम की उपकप्तान करेंगे। भारतीय टीम के उप कप्तान बनाए जाने पर उनके राज्य उतराखंड में जश्न का माहौल है। बता दें कि इससे पूर्व जितेंद्र सिंह बिष्ट ने राष्टï्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वह अंडर-14 और अंडर-15 में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। उत्तराखंड का यह प्रतिभावान खिलाड़ी बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है।
उसके पिता कोलकाता में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है जबकि मां हेमा देवी सिलाई का काम करती है। परिवार में उसका भाई सूरज भी फुटबॉल खेलता है और वह कोलकाता में क्लब फुटबॉल में अपना हुनर दिखा चुका है। यह भी रोचक है कि जितेंद्र सिंहबिष्ट शुरुआती दिनों में क्रिकेट में अपना भाग्य अजमाता था।
हालांकि क्रिकेट काफी महंगा खेल होने के चलते जितेंद्र बिष्टï ने फुटबॉल खेलने का फैसला किया। बंगाल के लिए हुए ट्रायल में जितेंद्र को चुना गया। इसके बाद उन्होंने अपने शानदार खेल के दम पर भारत की अंडर-13, अंडर-14, अंडर-16 टीम की कप्तानी भी की। जितेंद्र ने दून फुटबाल एकेडमी के कोच वीरेंद्र सिंह रावत से भी कोचिंग की।