महामहिम रामनाथ कोविंद बदरीनाथ के गौचर हवाई पट्टी पर उतरे
बदरीनाथ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज रविवार सुबह आठ बजकर 2 मिनट पर केदारनाथ धाम पहुंच गए। यहां पूजा–अर्चना के बाद वे बदरीनाथ के लिए रवाना हो गए।
करीब 11 बजे बदरीनाथ पहुंचे महामहिम के दौरे के लिए वहां भी सुरक्षा के मद्देनजर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। दोनों धामों को छावनी में तब्दील किया जा चुका है। मंदिर समिति ने भी राष्ट्रपति के स्वागत की जोरदार तैयारी की थी।
केदारनाथ मंदिर में महामहिम ने चांदी के फर्श पर गद्दी में बैठकर पूजा–अर्चना की। खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने महामहिम के गोचर हवाई पट्टी पर रुकने की दशा में वहां विश्राम गृह की व्यवस्था भी की थी।
हालांकि देर रात मौसम साफ हो जाने के चलते महामहिम केदारनाथ समय पर पहुंच गए थे। यहां महामहिम ने एक घंटे से ज्यादा का वक्त बिताया। वहीं, अब बदरीनाथ के लिए मंदिर समिति ने धाम को फूलों की तरह सजाया है। राष्ट्रपति 9 बजकर 35 मिनट पर गौचर हवाई पट्टी पर उतरे। 10 मिनट के अल्प विश्राम के लिए वे आईटीबीपी कैम्प के लिए रवाना हो गए। खबर लिखे जाने तक राष्ट्रपति बदरीनाथ पहुंच चुके हैं।