अन्तर्राष्ट्रीय

मेक्सिको में भूकंप से मरने वालों की संख्या 305 हुई

मेक्सिको, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| मेक्सिको में 19 सितंबर को आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 305 तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा समन्वयक लुइस फेलिप प्यूंटे ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्यूंटे ने शनिवार को कहा कि सात तीव्रता वाले इस भूकंप से मेक्सिको सिटी में 167, मोरेलोस में 73, प्यूबेला में 45 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि गुएरेरो में छह और ओक्साका में एक की मौत हुई है।

मरने वालों की संख्या खासतौर पर मेक्सिको सिटी में बढ़ी है। जहां पहले यह संख्या 154 थी, वहीं अब 167 हो गई है। जबकि मोरेलोस, प्यूब्लो, मेक्सिको, गुएरेरो और आक्साका में मरने वालों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है।

प्यूंटे ने कहा कि शनिवार को आए 6.1 तीव्रता वाले भूकंप के बाद बचाव अभियान फिर से शुरू कर दिया गया है।

शनिवार को आया भूकंप सात सितंबर को आए 8.2 तीव्रता वाले भूकंप के 4,287 आफ्टरशॉक्स में से एक था। वर्ष 1932 में आए भूकंप के बाद से यह सबसे शक्तिशाली भूकंप है, जिसका केंद्र दक्षिणी राज्य चियापस के तट से दूर था।

प्यूंटे ने कहा कि प्रोटोकॉल के कारण, नए भूकंप के बाद संरचनाओं की स्थिति का अध्ययन करने के लिए, मलबे के बीच खुदाई का काम थोड़े समय के लिए रोक दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close