अन्तर्राष्ट्रीय

ऑस्ट्रिया ने रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए सहायता पैकेज मंजूर किए

वियना, 23 सितम्बर (आईएएनएस/डब्ल्यूएएम)। ऑस्ट्रिया की सरकार ने हिंसा के कारण म्यांमार से बांग्लादेश पलायन कर रहे रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यकों के लिए 350,000 यूरो के मानवतावादी सहायता पैकेज को मंजूरी दे दी है। विदेश मंत्री सेबस्टियन कुर्ज ने शनिवार को एक बयान में कहा, ऑस्ट्रिया न केवल म्यांमार में रोहिंग्या अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे हिंसा की निंदा करता है, बल्कि उनकी सहायता के लिए भी तत्पर है।

कुर्ज ने कहा कि ऑस्ट्रिया यह सुनिश्चित करना चाहता है कि बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले के शिविरों में रह रहे हजारों रोहिंग्या शरणार्थियों तक आवश्यक मानवीय सहायता पहुंचे।

25 अगस्त को अराकन रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी (एआरएसए) विद्रोहियों ने पुलिस चौकियों पर हमला किया और 12 सुरक्षाकमयों को मार गिराया, जिसके कारण सैन्य कार्रवाई शुरू की गई और रोहिंग्या शरणार्थी म्यांमार छोड़ कर पड़ोसी देश बांग्लादेश में शरण लेने लगे।

म्यांमार ने कहा है कि सेना ने राखिने में अगस्त में किए हमले के जवाब में सैन्य कार्रवाई की थी और आतंकवादियों से जूझ रही थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close