राष्ट्रीय
हिमाचल में रविवार तक भारी बारिश होगी
शिमला, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में रविवार तक मध्यम से भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण राजमार्ग भी बाधित हो गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सर्वाधिक 102 मिमी बारिश मंडी जिले के गोहर कस्बे में दर्ज की गई। जबकि डलहौजी में 82 मिमी, पालमपुर में 66 मिमी और मनाली में 31 मिमी बारिश दर्ज की गई।
राज्य की राजधानी शिमला में 41 मिमी बारिश हुई है।
स्थानीय मौसम कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार तक कुछ जगहों में भारी बारिश होने के आसार हैं। उसके बाद बारिश की तीव्रता घटने लगेगी।
लगातार बारिश से राष्ट्रीय राजमार्गो और शिमला, किन्नौर, मंडी एवं कुल्लू जिले की सड़कों पर हुए भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है।