प्रदेश

पंजाब: वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी 92 वर्षीय मां की हत्या

नई दिल्ली। बेंगलुरु में वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश और त्रिपुरा के स्थानीय टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब एक ऐसा ही मामला पंजाब के मोहाली से सामने आया है।

यहां वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी 92 साल की मां की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोनों के खून से लथपथ शव शनिवार को मोहाली फेज-3 के उनके घर में मिले। दोपहर करीब 1 बजे सिंह का भतीजा खाना देने के लिए आया तो गेट खुला था। जैसे ही वह घर के अंदर दाखिल हुआ तो वहां का नज़ारा देखकर उसकी चीख निकल गई। सामने बेड पर केजे सिंह और उनकी मां की बॉडी पड़ी हुई थी। उसने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी। शुरुआती जांच के बाद पुलिस इसे लूट के दौरान हत्या का मामला मान रही है।

मोहाली के पुलिस उपाधीक्षक आलम विजय सिंह ने कहा, ‘दोनों के गले पर जख्म हैं।’ उधर, शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर कहा, “मैं मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां की नृशंस हत्या की निंदा करता हूं। पुलिस से आग्रह है कि वो जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close