मेक्सिको में भूकंप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए सहायता की घोषणा
मेक्सिको सिटी, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने सात सितम्बर को आए शक्तिशाली भूकंप के बाद ओक्साका और चियापास में क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए सहायता देने की घोषणा की है। एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, नीटो ने ओक्साका के सेंटियागो नील्टेपेस में राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। यहां आए 8.2 की तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप में ओक्साका में 78, चियापास में 16 और तेबास्को में चार लोग मारे गए थे।
शहर के दौरे पर आए राष्ट्रपति ने स्थानीय लोगों से कहा कि सेंटियागो नील्टेपेस और ओक्साका एवं चियापास के पूरे राज्य में भूकंप से प्रभावित लोगों की जनगणना हो चुकी और अगले सप्ताह से यहां पुनर्निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित लोगों को एक कार्ड दिया जाएगा जिसका प्रयोग लोग अपने क्षतिग्रस्त घर के लिए पुनर्निर्माण सामग्री खरीदने और मजदूरों को पैसे देने में कर सकते हैं।
राष्ट्रपति ने कहा, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इन कार्डो का वितरण सीधे प्रभावित परिवारों तक हो और इसमें किसी भी बिचौलिये की कोई भूमिका नहीं हो। इसलिए हम कार्ड किसी नेता को नहीं दे रहें हैं बल्कि सीधे प्रभावित परिवारों को देंगे।
उन्होंने कहा कि प्रभावित लोग अस्थायी रोजगार कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं जिससे उन्हें कार्ड के साथ-साथ आर्थिक मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जिन बड़े घरों और व्यापरिक प्रतिष्ठान के लिए ज्यादा संसाधनों की जरूरत होगी, उन्हें ‘सॉफ्ट ऋण’ प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अगले तीन से चार महीनों के दौरान सभी घरों का पुनर्निर्माण हो जाएगा और प्रभावित लोग अपने नए घरों में नया वर्ष मनाए।
मैक्सिको में 19 सितम्बर को दोबारा शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 292 लोग मारे गए और इससे मेक्सिको सिटी एवं मोरेलोस, पुबेला, मेक्सिको, गुएरेरो व ओक्साका में लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।