महिला जज को कांस्टेबल को थप्पड़ मारना पड़ा भारी, हुई निलंबित
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हंगामे का वीडियो बना रहे पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ जडऩे और उसकी वर्दी फाडऩे की कोशिश करने वाली उत्तर प्रदेश की महिला जज को सस्पेंड कर दिया गया है।
आरोपी महिला जज जया पाठक को इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रशासनिक कमेटी के निर्देश पर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने सस्पेंड किया है।
महिला जिला जज के खिलाफ देहरादून में एफआईआर दर्ज हुई है। महिला जज जया पाठक पर देहरादून के प्रेमगर थाने में सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का आरोप है।
सूत्रों के मुताबिक, एडीजे जया पाठक के प्रकरण पर प्रशासनिक समिति में विचार के बाद उनके निलंबन पर निर्णय लिया गया। जया पाठक की ओर से दी गई अर्जी में सिपाही पर अभद्रता और मारपीट का आरोप है, जिसके मद्देनजर हाईकोर्ट ने उत्तराखंड पुलिस से सिपाही के खिलाफ भी केस दर्ज करने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि जया पाठक यूपी के उन्नाव जिले में फैमिली कोर्ट में एडीजे के पद पर नियुक्त हैं। बीते 12 सितंबर को महिला जज अपने बेटे के विवाद के सिलसिले में प्रेमनगर थाने पहुंची थीं। जो देहरादून के एक प्राइवेट संस्थान में पढ़ाई कर रहा है।
उसका अपने कॉलेज में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस के अनुसार जज ने थाने पहुंचकर पहले तो जमकर हंगामा किया और फिर पुलिसकर्मियों से मारपीट भी की। इस दौरान जब थाने के एक सिपाही द्वारा महिला जज का वीडियो बनाया जा रहा था तो उन्होंने कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया।