अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया मसले पर अमेरिकी, रूसी सैन्य अधिकारियों की वार्ता

वाशिंगटन, 22 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका और रूसी सैन्य अधिकारियों ने इस सप्ताह मध्य पूर्व में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ लड़ाई में आपसी टकराव को कम करने को लेकर एक-दूसरे से मुलाकात की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बगदाद स्थित अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन सेना के प्रवक्ता रायन डिलन ने पेंटागन में गुरुवार को बताया चर्चा के दौरान संचालित ग्राफिक्स और स्थानों की जानकारी साझा करने पर जोर दिया गया, जिससे अचानक हमले करने को लेकर या अन्य संभावित टकरावों को रोका जा सके, जो आईएस की हार से ध्यान खींचेगा।

डिलन ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया कि यह बैठक कब और कहां हुई लेकिन कहा कि जानकारी साझा करने की बात डेर अल-जोर में हो रहे युद्ध पर केंद्रित थी, जहां अमेरिका के समर्थन वाले विद्रोही समूह रूस समर्थित सीरियाई सरकार के सैनिकों के साथ करीबी रूप से काम कर रहे थे।

डिलन ने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका और रूसी सेना के बीच आगामी बैठक उसी जगह पर हो सकती है।

सीरिया में आईएस के खिलाफ हवाई हमलों के दौरान हवाई दुर्घटनाओं से बचने के लिए अमेरिका और रूस आपसी टकराव से बचने के लिए 2015 से आपसी वार्ता कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close