राष्ट्रीय

तेदेपा सांसद दिवाकर रेड्डी ने इस्तीफे का फैसला लिया

विजयवाड़ा, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| अप्रत्याशित कदम के तहत तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) सांसद जे.सी. दिवाकर रेड्डी ने गुरुवार को संसद से अपने इस्तीफे के फैलले की घोषणा की।

अनंतपुर से लोकसभा के सदस्य ने कहा कि वोट देने वाले लोगों की सेवा में विफल रहने पर उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया है।

रेड्डी द्वारा जुलाई में हवाईअड्डे पर हंगामा किए जाने के बाद कई एयरलाइंस ने उन पर रोक लगा दी थी।

रेड्डी ने कहा कि वह अगले बुधवार को दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौपेंगे।

हालांकि, उन्होंने साफ किया कि वह तेलुगू देशम पार्टी में बने रहेंगे। रेड्डी 2014 के चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़कर तेदेपा में शामिल हुए थे।

उन्होंने लोगों की सेवा करने में विफल रहने के लिए तेदेपा नेताओं के एक तबके को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर कुछ बुरी ताकतें बाधा पैदा कर रही हैं।

रेड्डी ने कहा कि वह सड़कें बनवाने, सफाई कार्य करने व पेयजल की आपूर्ति व सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराने में नाकाम रहे।

उन्होंने कहा कि वह अपने 40 साल के लंबे राजनीतिक करियर में किसी दूसरे की दया पर नहीं रहे। उनकी आत्मा उन्हें सांसद बने रहने की इजाजत नहीं दे रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close