राष्ट्रीय

मप्र : छात्र पिटाई मामले में आयोग ने पुलिस कार्रवाई का ब्यौरा मांगा

भोपाल, 21 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एक स्कूल में होमवर्क न करने वाले चौथी कक्षा के छात्र की शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई मामले को राज्य मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक और जिला शिक्षाधिकारी से कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है।

मानवाधिकार आयोग के जनसंपर्क अधिकारी एल.आर. सिसौदिया ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आयोग ने छिंदवाड़ा जिले के सौंसर स्थित संकल्प उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की चौथी कक्षा के 11 वर्षीय छात्र भूषण पिता नरेश तरारे की शिक्षक द्वारा हॉकी से बेरहमी से पिटाई किए जाने के मामले में छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक व जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।

गौरतलब है कि मामले में पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर जांच की जा रही है। वहीं छात्र के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर स्कूल के प्रबंधक और दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

विज्ञप्ति के अनुसार, आयोग ने इस संबंध में पुलिस के साथ जिला शिक्षा अधिकारी ने जानना चाहा है कि इस गंभीर मामले में स्कूल प्रबंधन व संबंधित शिक्षक के विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close