शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 30 अंक नीचे
मुंबई, 21 सितंबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 30.47 अंकों की गिरावट के साथ 32,370.04 पर और निफ्टी 19.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,121.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 5.91 अंकों की तेजी के साथ 32,406.42 पर खुला और 30.47 अंकों या 0.09 फीसदी गिरावट के साथ 32,370.04 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,462.61 के ऊपरी और 32,164.42 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। डॉ. रेड्डी (7.47 फीसदी), सिप्ला (4.04 फीसदी), ल्यूपिन (3.02 फीसदी), सनफार्मा (2.59 फीसदी) और टीसीएस (1.34 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – आईसीआईसीआई बैंक (1.99 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.37 फीसदी), कोल इंडिया (1.09 फीसदी), ओएनजीसी (0.93 फीसदी) और भारतीय स्टेट बैंक (0.76 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 55.07 अंकों की गिरावट के साथ 16,044.21 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 86.02 अंकों की तेजी के साथ 16,784.82 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.55 अंकों की गिरावट के साथ 10,139.60 पर खुला और 19.25 अंकों या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 10,121.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,158.90 के ऊपरी और 10,058.60 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 3 सेक्टरों में तेजी रही। तेजी वाले सेक्टरों में स्वास्थ्य सेवाएं (2.74 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.18 फीसदी) और दूरसंचार (0.03 फीसदी) रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – रियल्टी (2.28 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.43 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.80 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.78 फीसदी) और बैंकिंग सेवाएं (0.74 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 993 शेयरों में तेजी और 1,581 में गिरावट रही, जबकि 140 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।