पीने वाले हो जाएं अलर्ट, शराब खरीदने के लिए जरूरी हुआ आधार कार्ड
अब शराब खरीदने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी होगा। केंद्र सरकार की तरफ से बैंक, पैन, मोबाइल, एलपीजी समेत कई चीजों के लिए आधार जरूरी कर दिया गया है। वहीं, अब एक राज्य की सरकार ने शराब खरीदने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी कर दिया है।
दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में अब अगर आप शराब खरीद रहे हैं तो आपको आधार कार्ड दिखाना पड़ सकता है।
तेलंगाना एक्साइज विभाग ने नया नियम बनाया है। इसमें अगर आपको हैदराबाद में शराब खरीदना है तो उसके लिए पहले आधार दिखाना होगा।
साथ ही नो एंट्री के नियम के बाद अब पब, डिस्को और बार में 18 साल से कम उम्र के युवक-युवतियों को एंट्री नहीं मिलेगी। वहीं, डिस्को में यदि एंट्री मिलती है तो उन्हें शराब नहीं दी जाएगी। ऐसा हैदराबाद में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए किया गया है।
पिछले दिनों हैदराबाद में एक 17 साल के छात्र ने अपने साथ पढ़ने वाली एक लड़की की हत्या कर दी थी। इसके बाद हैदराबाद के सभी पब में ये निर्देश जारी किए गए कि 21 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियों को एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही डिस्को में नाबालिगों को शराब नहीं दी जाएगी।
बता दें कि सरकार, हर सरकारी दस्तावेज से धीरे-धीरे आधार को जोड़ रही है। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एलपीजी, राशन कार्ड, छात्रवृत्ति के लिए आदि में आधार को जरूरी कर दिया गया है।