राष्ट्रीय

उप्र में स्वाइन फ्लू के 8 नए मामले दर्ज

लखनऊ, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को स्वाइन फ्लू (एच1एन1) के आठ नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की संख्या 2,141 तक पहुंच गई है। सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज और पीजीआई से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को 8 नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके अतिरिक्त एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि आलमबाग, गोमतीनगर, त्रिवेणीनगर और चारबाग के पास रहने वाले लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को उनके घर जाकर टैमी फ्लू बांटी गई है। सभी का इलाज उनके घरों पर ही चल रहा है।

रावत ने बताया कि आलमबाग निवासी कमल कुमार भाटिया की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close