ट्रंप ने भूकंप प्रभावित मेक्सिको की मदद के लिए हाथ बढ़ाया
वाशिंगटन, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो से फोन पर बात की। द हिल के मुताबिक, ट्रंप ने बुधवार को नीटो को फोन कर मेक्सिको प्रशासन को तलाशी एवं बचाव सहायता मुहैया कराने की पेशकश करते हुए कहा कि मदद के लिए अमेरिकी टीमें रवाना हो चुकी हैं।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ट्रंप ने मेक्सिको के साथ नजदीकी समन्वय बनाए रखने की भी प्रतिबद्धता जताई।
गौरतलब है कि मेक्सिको में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता के भूकंप में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
मेक्सिको प्रशासन इस बात से खफा है कि ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में मेक्सिको में आए भूकंप के बाद इस तरह मदद के लिए तत्काल संपर्क नहीं साधा था।
मेक्सिको में मंगलवार को आए भूकंप के बाद ट्रंप ने तुरंत ट्वीट कर कहा था, भगवान मेक्सिको के लोगों पर कृपा बनाए। हम आपके साथ हैं और हमेशा रहेंगे।