Uncategorized
फेडरल रिजर्व के फैसले से अमेरिकी डॉलर में उछाल
न्यूयॉर्क, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूती देखी गई। फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले और फेड के अक्टूबर से बही खातों में कटौती के फैसले से डॉलर में उछाल देखा गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में बुधवार को यूरो बीते सत्र के 1,1998 डॉलर के मुकाबले 1.1895 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड 1.3523 डॉलर के मुकाबले 1.3485 डॉलर रहा।
आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते सत्र में 0.8012 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.8016 डॉलर रहा।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन अक्टूबर से 4,500 करोड़ डॉलर के बहीखाते में कटौती का ऐलान किया।