अन्तर्राष्ट्रीय
मेक्सिको में 3 दिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान
मेक्सिको सिटी, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने भूकंप पीड़ितों के सम्मान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। मेक्सिको में मंगलवार को आए शक्तिशाली भूकंप में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति कार्यालय ने बुधवार को ट्वीट कर इसके ऐलान करते हुए कहा कि देश में 7.1 तीव्रता के भूकंप में अपनी जानें गंवा चुके 200 से अधिक लोगों की याद में तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक रखा गया है।
इससे पहले नीटो ने सात सितंबर को दक्षिणी मेक्सिको में आए भूकंप में मारे गए लगभग 100 लोगों की याद में भी तीन दिवसीय शोक का ऐलान किया था।