राष्ट्रीय

चिकित्सा उपकरणों के रखरखाव पर 100 करोड़ से ज्यादा खर्च : नड्डा

नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बुधवार को कहा कि सरकार ने देश के कई सार्वजनिक अस्पतालों में काम नहीं कर रहे 4,560 चिकित्सा उपकरणों के रखरखाव पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं। नड्डा ने कहा कि देश के 29,115 सरकारी मेडिकल संस्थानों में 756,000 उपकरण हैं। लेकिन, इनमें से 4560 चिकित्सा उपकरण काम नहीं कर रहे हैं।

नड्डा ने मीडिया से कहा, बहुत सारे चिकित्सा उपकरणों का मेंटेनेंस नहीं किया गया। हमने एक शुरुआत की है, जिसके तहत 113 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। देश के सरकारी अस्पतालों में सभी काम नहीं कर रहे चिकित्सा उपकरण अब काम कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close