राष्ट्रीय गुणवत्ता सम्मेलन दिल्ली में गुरुवार को
नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| गुणवत्ता संस्कृति विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया) 21 और 22 सितंबर नई दिल्ली में 12वें राष्ट्रीय गुणवत्ता सम्मेलन का आयोजन कर रही है जिसका विषय ‘आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने में गुणवत्ता उपयोग’ रखा गया है। सम्मलेन के दौरान देश में आर्थिक और सामाजिक विकास को रफ्तार देने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान होने वाली चर्चा में सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं, युवाओं को रोजगार योग्य बनाने के लिए सीखने का माहौल तैयार करने, आध्यात्मिक जीवन के रास्ते पर चलने के लिए दैनिक जीवन के प्रबंधन में मानकों की भूिमका जैसे प्रमुख विषय शामिल होंगे।
दो दिन चलने वाले इस सम्मेलन में केंद्रीय रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयन्त सिन्हा, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्त, योग ऋषि बाबा रामदेव सहित कई अन्य प्रमुख हस्ती शामिल होंगे।
भारतीय गुणवत्ता परिषद् के महासचिव डॉ. रवि पी. सिंह ने कहा, परिषद ने देश में गुणवत्ता की संस्कृति को विकसित करने में प्रमुख भूमिका निभाई है और अपनी प्रस्तुति से नए आइडियाज को प्रोत्साहित किया है। हम इस परंपरा को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और बेहतर भविष्य के लिए उपयोगी बदलावों की शुरूआत करना चाहते हैं।