राष्ट्रीय
शिवराज ने नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं
भोपाल, 20 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व पर सभी साधकों, उपासकों और आम नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। शिवराज ने बुधवार को जारी एक संदेश में कहा कि नवरात्रि का पर्व आदि शक्ति की उपासना से आध्यात्मिक शुद्घि, सुख-समृद्घि और शांति प्राप्त करने का पर्व है। इस समय पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर जाता है।
उन्होंने कहा कि नवरात्रि भारतीय आध्यात्मिक संस्कृति और परंपरा को चिन्हित करने वाला और भक्ति और उपासना का पर्व है। यह मन के विकारों से मुक्त होने का अवसर देता है। शिवराज ने इस अवसर पर प्रदेश के नागरिकों के कल्याण की कामना की।