आईएसएल : दिल्ली डायनामोज का नंधा के साथ ऋण करार
नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली डायनामोज ने बुधवार को मिडफील्डर नंधा कुमार के साथ करार किया। नंधा को आई-लीग क्लब चेन्नई सिटी से ऋण करार पर आईएसएल के आगामी सीजन के लिए टीम में शामिल किया गया है।
चेन्नई के फुटबाल खिलाड़ी ने पिछले सीजन में आई-लीग में पदार्पण किया था और छह मैचों में दो गोल दागे थे। बाद में उनके बेहतर प्रदर्शन के कारण उन पर राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन की नजर पड़ी और उन्हें भारत की अंडर-23 टीम में शामिल कर लिया गया।
अंडर-23 टीम में नंधा ने भारत के लिए सिंगापुर के खिलाफ दो दोस्ताना मैच खेले।
नंधा के साथ करार पर दिल्ली क्लब के निदेशक रोहन शर्मा ने कहा, आईएसएल के आगामी सीजन के लिए नंधा के टीम में शामिल होने से मैं काफी खुश हूं। वह एक युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और क्लब की योजनाओं में उनकी भूमिका बेहतर तरीके से बैठती है।
चेन्नई के 21 वर्षीय फुटबाल खिलाड़ी नंधा दोहा में प्री-सीजन प्रशिक्षण में दिल्ली क्लब के साथ जुड़ेंगे।