सैफ ने अपने भीतर शेफ का हुनर तलाशा
मुंबई, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| फिल्म ‘शेफ’ के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन ने अभिनेता सैफ अली खान के खाना पकाने के कौशल के बारे में जानकारी दी है। राजा कृष्ण मेनन ने कहा, जब हमने शुरू किया, तब सैफ एक कुशल शेफ की तरह सब्जियों को काटने और पकाने के कौशल को लेकर हमारी अपेक्षाओं के बारे में बहुत चिंतित थे। प्रशिक्षण के दौरान सैफ को वाकई कुकिंग में मजा आने लगा।
उन्होंने कहा, सैफ सब्जियां काटने और पास्ता और रोतजास (फिल्म में खाद्य ट्रक पर बेचा जाने वाला मुख्य खाद्य पदार्थ) जैसे व्यंजन पकाने में कामयाब रहे।
अभिनेता ने एक महीने में करीब चार घंटे तक शेफ हिमांशु और जेडब्ल्यू मैरिएट किचन में उनकी टीम के साथ प्रशिक्षण लिया।
इसके बाद, शैफ रोजाना न केवल 50 या 100, बल्कि 200 प्याज और लहसुन काटने में कामयाब रहे।
मेनन ने कहा, खाना पकाना आज उनके काम का हिस्सा बन गया है। इस फिल्म के साथ सैफ को खुद के अंदर शेफ की खासियत का पता चला।
भूषण कुमार द्वारा निर्मित ‘शेफ’ छह अक्टूबर को रिलीज होगी।