अन्तर्राष्ट्रीय
लंदन ट्यूब विस्फोट मामले का तीसरा संदिग्ध गिरफ्तार
लंदन, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| लंदन ट्यूब ट्रेन में 15 सितंबर को हुए आतंकवादी हमले के संबंध में तीसरे संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हमले में कम से कम 30 लोग घायल हो गए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि 25 वर्षीय युवक को मंगलवार को न्यूपोर्ट शहर से गिरफ्तार किया गया।
स्कॉटलैंड यार्ड के प्रवक्ता ने कहा कि तीसरे व्यक्ति को आतंकवाद अधिनियम की धारा 41 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा, यह गिरफ्तारी मेट्रोपॉलिटन काउंटर टेररिज्म कमांड ने ग्वेंट पुलिस और वेल्श एक्स्ट्रीमिज्म एंड काउंटर टेररिज्म यूनिट (डब्ल्यूईसीटीयू) की मदद से की।
इस मामले में दो गिरफ्तारियां पहले ही हो चुकी हैं।