बस्ती। भारत में आजकल तीन तलाक को लेकर खूब चर्चा हो रही है। लगातार मीडिया में तीन तलाक को लेकर खूब सुर्खियां मिल रही है। तीन तलाक को लेकर एक ताजा मामला बस्ती से आ रहा है कि जहां एक महिला ने खेत बेचने के लिए रोका तो उसके शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया।
पूरा मामला हर्रैया क्षेत्र का बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो साठ साल की आशमा खातून ने जब खेत बेचने से अपने शौहर को रोका तो उसके शौहर ने इसके बदले में उसे तीन तलाक दे दिया। महिला ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
महिला के सात बच्चे हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है। हालांकि खबरों में बताया जा रहा है कि रिश्तेदारों ने इस मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। महिला का पति मोहम्मद नसीम पहले मुम्बई में नौकरी करता था लेकिन बाद में वह बीमारी के चलते गांव में रहने लगा। आर्थिक कमजोरी के चलते उसे जमीन बेचनी पड़ी।
मोहम्मद नसीम ने पहले दो खेत बेंचे ताकि वह अपना इलाज करा सके। इतना ही नहीं इन पैसों से उसने मुम्बई की सैर भी की। पत्नी आशमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पति नसीम बची हुई जमीनों को औने-पौने दाम पर बेंच रहा है। इसका विरोध करने उसने मुझे तीन तलाक दे दिया। पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।