अन्तर्राष्ट्रीय
इंडोनेशिया में बाली ज्वालामुखी को लेकर अलर्ट का स्तर बढ़ा
जकार्ता, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| इंडोनेशिया के बाली में ज्वालामुखी में बढ़ती गतिविधि के मद्देनजर अधिकारियों ने अलर्ट के स्तर को बढ़ा दिया है। नेशनल वोलकैनोलॉजी एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि करांग असेम में स्थित गुनुंग अगुंग ज्वालामुखी के लिए अलर्ट स्तर को सोमवार रात दूसरे उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया गया।
उन्होंने मंगलवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, हमने अलर्ट स्तर बढ़ा दिया है क्योंकि भूकंपीय गतिविधि में वृद्धि दर्ज हुई है। ज्वालामुखी से 6 किलोमीटर के दायरे तक लोगों को हटाया जाता है लेकिन इस दायरे को हमने उत्तर, दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम के क्षेत्रों के लिए 7.5 किलोमीटर तक बढ़ा दिया है।
इंडोनेशिया में 129 सक्रिय ज्वालामुखी हैं।