अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान संग परमाणु करार पर अपनी योजना का शीघ्र खुलासा करूंगा : ट्रंप

न्यूयॉर्क, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ईरान के साथ 2015 में हस्ताक्षरित परमाणु समझौते से संबंधित अपनी योजनाओं का ‘बहुत जल्द’ खुलासा करेंगे। उन्होंने यह टिप्पणी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक से पहले की, जिसमें दोनों नेताओं के बीच ईरान और अन्य मुद्दों पर चर्चा प्रस्तावित थी।

एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क के होटल में नेतन्याहू के साथ बैठक शुरू होने से पहले ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह ईरान के साथ परमाणु समझौते से अलग होने के बारे में सोच रहे हैं, तो उन्होंने कहा, आपको जल्द ही पता चल जाएगा।

इसी बीच, इजरायली नेता ने सार्वजनिक तौर पर ट्रंप से कहा, मैं आपके साथ चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं कि हम ईरान के साथ जिसे आप सही ही एक भयानक परमाणु समझौते करार देते हैं, उससे कैसे सही तरीके से निपट सकते हैं और इस क्षेत्र विशेषकर सीरिया में ईरान की बढ़ती आक्रामकता को कैसे कम कर सकते हैं।

इजरायली मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री नेतन्याहू की कोशिश ट्रंप के साथ अपनी बैठक के जरिए समझौते में संशोधन कराने की है।

इस समझौते में ईरान को परमाणु हथियार कार्यक्रम छोड़ने पर प्रतिबंधों से राहत दी गई थी।

इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने कहा था कि अगर संयुक्त राष्ट्र परमाणु ऊर्जा एजेंसी ईरान के परमाणु कार्यक्रम की निगरानी में कोई कोताही दिखाती है, तो वाशिंगटन इस समझौते से अलग हो जाएगा।

ट्रंप ने वियना में एजेंसी की सलाना बैठक में में कहा था कि अगर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ईरानी सैन्य स्थलों तक पहुंच हासिल करने में विफल रहती है, जिन्हें लेकर माना जा रहा है कि यह अवैध परमाणु गतिविधियों में लगे हैं, तो हम इस कमजोर या अपर्याप्त निगरानी वाले समझौते को स्वीकार नहीं करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close