पेरिस समझौते पर ठीक से वार्ता नहीं हुई : ट्रंप
न्यूयॉर्क, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष एमानुएल मैक्रों से कहा है कि उनका मानना है कि पेरिस जलवायु समझौते पर ठीक से बातचीत नहीं की गई और यह अमेरिका के लिए ठीक नहीं है। अमेरिकी विदेश विभाग में नीति निदेशक ब्रायन हुक ने सोमवार को कहा कि ट्रंप ने अमेरिकी श्रमिकों, उद्योगों व अर्थव्यवस्था पर पेरिस समझौते के परिणामों के बारे में बात की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बैठक में भाग लेने के बाद हुक ने कहा कि ट्रंप इस बात को नहीं मानते हैं कि पेरिस समझौता स्वच्छ ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लक्ष्यों को प्राप्त करने की कोई कार्ययोजना है।
हुक ने कहा, वह (ट्रंप) पर्यावरण संरक्षण व आर्थिक वृद्धि दोनों जरूरतों को संतुलित करने के लिए फ्रांस व दूसरे देशों के साथ प्रौद्योगिकी व नीति नवाचारों पर काम करना चाहते हैं।
अधिकारी ने कहा कि ट्रंप कई सारे विकल्पों पर विचार करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते कि वे अमेरिका के हित में हों। इसमें अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और पर्यावरण संरक्षण शामिल हैं।
ट्रंप व मैक्रों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर मुलाकात की।