अन्तर्राष्ट्रीय

राहुल न्यूयार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे

न्यूयार्क, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा पार्टी की विदेश शाखा की ओर से प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को पार्टी में शामिल करने की योजना के तहत हो रही है। अमेरिका के दौरे पर पहुंचे राहुल ने सोमवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के थिंकटैंक सेंटर ऑफ अमेरिकन प्रोग्रेस (सीएपी) को भी संबोधित किया।

राहुल ने डेमोक्रेटिक पार्टी से वर्जीनिया के गर्वनर टेरी मैकॉलिफ से भी मुलाकात की।

कांग्रेस नेता न्यूजर्सी स्थित प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में मंगलवार को एक बैठक को संबोधित करेंगे।

यह बैठक वूडरो विल्सन स्कूल ऑफ पब्लिक एंड इंटरनेशनल अफेयर्स सेंटर ऑफ इंटरनेशनल सिक्योरिटी स्टडीज द्वारा आयोजित की गई है, जिसमें केवल विश्वविद्याल के लोग ही भाग ले सकते हैं।

राहुल बुधवार को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर स्थित मैरियट मारक्विस होटल में जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वह कांग्रेस के प्रवासी विभाग के अध्यक्ष सैम पित्रोदा द्वारा पार्टी में एनआरआई लोगों को जोड़ने के लिए तैयार रणनीति के तहत लोगों के साथ बातचीत करेंगे।

अमेरिका में पार्टी की विदेश शाखा (आईएनओसी) के अध्यक्ष शुद्ध प्रकाश सिंह ने आईएएनएस को बताया कि वह राहुल के लिए बैठक का आयोजन कर रहे हैं ताकि यहां रहने वाले एनआरआई को राहुल और कांग्रेस के दृष्टिकोण व विचारधारा के बारे में पता चल सके।

उन्होंने कहा, हम चाहते थे कि वह लोगों के साथ बैठक करें ताकि वह भाजपा द्वारा गढ़ी अपनी छवि को बदल सकें। वे उनकी छवि को खराब कर रहे हैं और हम इसके विपरीत उनकी छवि को अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं।

राहुल संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक उच्चस्तरीय सत्र के मध्य न्यूयॉर्क शहर में होंगे, जहां विश्व के नेताओं के बीच संयुक्त राष्ट्र में और शहर के अन्य स्थानों पर बैठक होने वाली है।

क्या राहुल की यहां आने वाले किसी और नेता से मुलाकात की योजना है, इस पर सिंह ने कहा, नहीं, उनकी न्यूयार्क यात्रा हमारे कार्यक्रम को लेकर है।

उन्होंने बताया कि वह और आईएनओसी का एक प्रतिनिधिमंडल अप्रैल माह में राहुल से दिल्ली में मिला था और उन्होंने राहुल को अमेरिका आने का न्योता दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close