अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में अतिरिक्त 3,000 सैनिकों की तैनाती करेगा अमेरिका

वॉशिंगटन, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा कि पेंटागन ने अफगानिस्तान में अपने देश की सैन्य उपस्थिति को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त 3,000 सैनिकों को भेजने की योजना बनाई है। मैटिस ने संवाददाताओं को सोमवार को बताया, करीब 3,000 सैनिकों की तैनाती की योजना है और वास्तव में मैंने अभी तक अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, क्यूंकि हम बहुत छोटी-छोटी और खास चीजों पर ध्यान रख रहे हैं।

‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त के आखिर में अमेरिका ने पुष्टि कर कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एशियाई देश के लिए नई रणनीति के हिस्से के तहत अफगानिस्तान में अधिक सैनिक भेजने की योजना है, हालांकि उस समय सटीक संख्या नहीं बताई गई थी।

मैटिस ने यह घोषणा ट्रंप द्वारा 21 अगस्त को दिए उस बयान के बाद की, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका अपने इतिहास का सबसे लंबा युद्ध जारी रखेगा, जो लगभग 16 सालों से जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close