बाबा रामदेव अब यूपी के प्राइमरी स्कूलों में खिलाएंगे मिड डे मील!
यूपी के स्कूलों में मिड डे मील सप्लाई करेंगे बाबा रामदेव, लेंगे 700 करोड़ का ठेका
लखनऊ। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को जल्द ही यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में मिड डे मील की आपूर्ति करने का ठेका मिल सकता है।
फर्स्टपोस्ट की एक खबर के मुताबिक बाबा रामदेव की कंपनी के लोग इस 700 करोड़ के ठेके के लिए दिल्ली में लॉबिंग कर जुगाड़ लगा रहे हैं। इसके लिए पतंजलि के आला अफसर कैबिनेट मंत्रियों और प्रभावशाली व्यक्तियों से मिलकर उन्हें पतंजलि को ठेका मिलने से होने वाले फायदे गिना रहे हैं।
बता दें कि अभी यूपी के स्कूलों में 10 संस्थाओं के हाथ में मिड डे मील सप्लाई करने का जिम्मा हैं, इनमें से कुछ एनजीओ भी हैं। मिड डे मील में ये संस्थाएं यूपी में पढ़ने वाले लगभग 10 करोड़ बच्चों को पंजीरी (गेंहू, चीनी और घी से मिश्रित आटा) फल और दूध देती है।
बाबा रामदेव का पतंजलि आयुर्वेद भारत में सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली कंपनी है। कुल मिलाकर पतंजलि की निगाह अब यूपी के मिड डे मिल के ठेके पर टिक गई है।