बिहार : बिजली के तार की चपेट में आने से 4 की मौत
बिहारशरीफ, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| बिहार के नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम बिजली के तार की चपेट में आने से चार युवकों की झुलसकर मौत हो गई। ये सभी लोग बिजली के पोल पर चढ़कर अवैध तरीके से बिजली के तार जोड़ रहे थे।
पुलिस के अनुसार, धनुकी गांव के रहने वाले चार लोग खेत में सिंचाई के लिए बिजली के ट्रांसफार्मर से बिजली की आपूर्ति काटकर ले जाने के मकसद से पोल पर चढ़कर बिजली का तार जोड़ रहे थे। उसी दौरान किसी ने ट्रांसफार्मर की बिजली चालू कर दी, जिससे चारों युवकों की झुलसकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों में विलास रविदास (35), श्रवण रविदास (30), अनिल राउत (15) और अनुज राउत (32) शामिल हैं।
नालंदा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस़ एम़ ने मंगलवार को बताया कि मृतक के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये अनुग्रह अनुदान दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।