गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में पंखे से लटका मिला छात्रा का शव
गढ़वाल। गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित महिला हॉस्टल में एक छात्रा अपने कमरे में संदिग्ध हालात में पंखे से लटकती मिली। छात्रावास अधीक्षक और अन्य छात्राएं उसे उतारकर तुरंत बेस अस्पताल ले गईं, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने छात्रा के कमरे को सील कर दिया है। गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए मंगलवार को विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया है।
छात्रावास की अधीक्षक डॉ. पूनम सकलानी के अनुसार सोमवार शाम को सभी छात्राएं अपने कमरों से बाहर गई हुई थीं। शाम सात बजे के करीब जब सभी छात्राएं कमरों में लौटीं तो एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
देर तक आवाज देने और खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो छात्राओं ने इसकी सूचना उन्हें दी। वह मौके पर पहुंचीं और दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई, लेकिन जब दरवाजा अंदर से नहीं खोला गया तो मजबूरन दरवाजा तोड़ना पड़ा।
कमरे के अंदर उन्होंने देखा कि बी फार्मा तृतीय वर्ष की छात्रा अमृतग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी सिरीन पंवार (21) पुत्री बृजपाल सिंह चुन्नी के सहारे पंखे पर लटकी थी। छात्रा के परिवारीजनों को सूचना दी गई है। छात्रा ने आत्महत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल सका है।