खेल

अपनी योजनाओं को लागू करने में असफल रहे : स्मिथ

चेन्नई, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम अपनी योजनाओं को लागू करने में असफल रही और इस कारण उसे हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई में खेले गए पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में रविवार को भारत ने आस्ट्रेलिया को 26 रनों से हरा दिया।

बारिश के कारण बाधित हुए मैच में डकवर्थ-लेविस विधि को लागू किया गया था, जिसके तहत आस्ट्रेलिया को 21 ओवरों में 164 रन बनाने थे लेकिन मेहमान टीम ने 20 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 137 रन ही बना सकी।

संवाददाता सम्मेलन में स्मिथ ने कहा, हम अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर पाए और इस कारण हमें हार मिली। अगर इस मैच को जीतते, तो अच्छा होगा। हालांकि, अभी इस सीरीज में चार मैच बाकी हैं। हमें इस सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए तीन मैच जीतने होंगे।

स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम को योजनाओं में सुधार लाना होगा। हालांकि, उन्होंने अपनी टीम की गलतियों को नजरअंदाज कर दिया।

स्मिथ से जब टीम के खिलाड़ियों द्वारा कैच छूटने की गलतियों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, यह सही नहीं है। आप हमेशा कैच लेने की कोशिश करते हैं। मैंने शुरुआत में एक कैच छोड़ी थी। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि हम कैच पकड़ने में असक्षम हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close