Main Slideउत्तराखंड
उत्तराखंड के 80 हजार कर्मचारी कल रहेंगे हड़ताल पर
सातवें वेतनमान का लाभ न दिए जाने के विरोध में प्रदेश के करीब 80 हजार राज्य निगम, निकाय, जल संस्थान, विकास प्राधिकरण, जिला पंचायत कर्मचारी मंगलवार को हड़ताल पर चले जाएंगे।
इससे प्रदेश में परिवहन और पेयजल समेत कई आवश्यक सेवाएं बाधित रहेंगी। वहीं, कर्मचारी महासंघ ने मांग पूरी न होने पर एक दिन की हड़ताल को अनिश्चितकाल तक आगे बढ़ाने की चेतावनी दी है।
रविवार को कर्मचारी महासंघ ने हरिद्वार रोड स्थित यूनियन कार्यालय में बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार की। महासंघ के अध्यक्ष संतोष रावत ने कहा कि राज्य निगम, निकाय, जल संस्थान, विकास प्राधिकरण, जिला पंचायत, पेयजल निगम, वन विकास निगम, जीएमवीएन व केएमवीएन, रोडवेज इंप्लाइज यूनियन, बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम, अल्पसंख्यक कर्मचारी एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे।