खेल

पांड्या, धौनी की साझेदारी ने पलटी बाजी : स्मिथ

चेन्नई, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में जीत की बाजी उनके हाथ में ही थी, लेकिन महेंद्र सिंह धौनी और हार्दिक पांड्या की साझेदारी ने इस बाजी को पलट दिया। एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को खेले गए वनडे मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 26 रनों से हरा दिया।

उल्लेखनीय है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के पांच विकेट 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही गिर गए, लेकिन यहां धौनी और पांड्या की साझेदारी ने टीम को संभाला और उसे 281 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

स्मिथ ने कहा, हमने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन धौनी और पांड्या की साझेदारी ने खेल में बदलाव किया। उन्होंने इस खेल का रुक पलट दिया। इस कारण हमने जो शानदार शुरुआत की थी, उसे बरकरार नहीं रख पाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इस पर स्मिथ ने कहा, हमने मध्यम क्रम में कई विकेट गंवाए। मौसम के कारण पड़े प्रभाव को हम नियंत्रित नहीं कर पाए। इसके लिए हम कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं। रविवार का मैच हमारे लिए अच्छा नहीं था। हम भारतीय टीम को पछाड़ सकते थे।

स्मिथ ने कहा कि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने नई गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। नई गेंद अच्छा स्विंग कर रही थी।

आस्ट्रेलिया का सामना अब दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम से गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close