इस डीएम ने उठाई दरांती और काटने लगी धान की फसल
टिहरी। गौर से देखिए, इस आईएएस अफसर को। इन्होंने किसानों के काम में हाथ बंटाते हुए दरांती हाथ में ले ली और खुद ही धान काटने लगी।
टिहरी की जिलाधिकारी सोनिका ने ग्राम पंचायत डारगी पहुंचकर स्थानीय महिलाओं के साथ धान की फसल काटी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की विकास और लाभकारी योजनाओं से भी
अवगत कराया।
जिलाधिकारी सोनिया फसली आकलन के लिए चंबा प्रखंड की ग्राम पंचायत डारगी पहुंची। डीएम सोनिका ने स्थानीय महिलाओं के साथ धान की कटाई कर डाली। डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ऑनलाइन एप के माध्यम से फसल बीमा का डाटा तैयार
किया जाएगा।
इसकी रिपोर्ट केंद्र और राज्य सरकार को भेजी जाएगी। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ प्राथमिक विद्यालय डारगी का निरीक्षण भी किया।
डीएम सोनिका सड़क से डेढ़ किमी पैदल चलकर डारगी गांव पहुंची। जहां उन्होंने बिशंबर दत्त भट्ट और कुंवर सिंह नेगी के खेत में धान की फसल काट रहे लोगों से फसल के बारे में पूछताछ की। ग्रामीणों ने डीएम को जंगली जानवरों की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि किसानों की कड़ी मेहनत कर उगाई फसल को जंगली जानवर चौपट कर रहे हैं।
डीएम ने प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। यहां कुल चार छात्र ही पंजीकृत हैं। इस मौके पर प्रधान सूरत सिंह, शशिभूषण उनियाल, विरेंद्र भट्ट, सहायक सांख्यिकी अधिकारी विपिन रतूड़ी, सूरदास गढौही, राजस्व उप निरीक्षक, हर्षमणि भट्ट, कविता नेगी, पुष्पा नेगी आदि मौजूद थे।