बिहार में आपसी विवाद में मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या
सुपौल, 18 सितंबर (आईएएनएस)| बिहार के सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह आपसी विवाद में मां और बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, कदमाहा गांव के रहने वाले अर्जुन राम का अपने ही पड़ोसी के साथ किसी बात को लेकर सोमवार तड़के विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान लाठी-डंडे से पिटाई के कारण अर्जुन राम की पत्नी समतोलिया देवी (47) एवं उनके बेटे अनिल राम (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना में दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गांव के कुछ लोग इस घटना के पीछे डायन और जादू-टोना की भी आशंका जता रहे हैं।
मरौना के थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गांव के महेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया है और सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है।