अन्तर्राष्ट्रीय

ऑकलैंड हवाईअड्डे पर ईंधन की कमी से उड़ान सेवाएं रद्द

ऑकलैंड, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड के सबसे बड़े हवाईअड्डे पर विमान ईंधन की आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन में विस्फोट के बाद सोमवार को ऑकलैंड में हजारों की संख्या में यात्री फंसे हुए हैं। बीबीसी के मुताबिक, इस क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से ही ऑकलैंड हवाईअड्डे को जेट ईंधन की आपूर्ति की जाती थी।

इस पाइपलाइन के संचालक ‘रिफाइनरी न्यूजीलैंड’ ने कहा कि पाइपलाइन को ठीक करने के लिए टीमें चौबीसों घंटे काम में जुटी हुई हैं। इस पाइपलाइन में 14 सितंबर को विस्फोट हुआ था।

बयान के मुताबिक, इस पाइपलाइन की मरम्मत की जा रही है और 24 सितंबर से 26 सितंबर के बीच पाइपलाइन इससे दोबारा आपूर्ति शुरू की जा सकती है।

ऑकलैंड हवाईअड्डे के मुताबिक, विमानों में इस्तेमाल ईंधन की आपूर्ति और इसका परिवहन तेल कंपनियां करती हैं लेकिन इसकी आपूर्ति घटा दी गई है।

बीबीसी ने एयर न्यूजीलैंड के हवाले से बताया कि हवाईअड्डे पर ईंधन की आपूर्ति सामान्य क्षमता से 30 फीसदी घट गई है।

विमानन कंपनी का कहना है कि सोमवार को विमान सेवाएं रद्द होने से लगभग 2,000 यात्री प्रभावित हुए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close