फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया डेविस कप फाइनल के करीब
लिले (फ्रांस), 17 सितम्बर (आईएएनएस)| फ्रांस और आस्ट्रेलिया डेविस कप के फाइनल में पहुंचने से बस एक जीत दूर है। दोनों टीमों ने सर्बिया और बेल्जियम के खिलाफ खेले अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, यहां शनिवार को पियरे मौरॉय स्टेडियम में क्ले कोर्ट पर खेले गए युगल मुकाबले में फ्रांस की पियरे ह्यूग्स-हर्बर्ट एवं निकोलस महूत की जोड़ी ने नेनाद जिमेन्जिक और फिलिप क्राजिनोविक की जोड़ी को 1 घंटे 48 मिनट में सीधे सेटों में 6-1, 6-2, 7-6 (7-3) से हराकर मेजबान टीम को प्रतियोगिता में 2-1 की बढ़त दिला दी।
फ्रांस की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए हर सेट में दो बार की सर्विस ब्रेक की।
उन्होंने पहले दो सेटों में अपनी सर्व के जरिए भी अच्छा खेल दिखाया, हालांकि मैच के बीच में एक रोमांचक मोड़ आया जब तीसरे सेट में सर्बिया ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 6-5 की बढ़त बना ली।
फ्रांस ने हालांकि अपना संयम नहीं खोया और सेट को टाई-ब्रेकर में जीत लिया।
फ्रांस के कप्तान यानीक नोह ने कहा, वह मेरे संयम के साथ खेलने का प्रयास कर रहे थे और मेरी परीक्षा ले रहे थे। उन्होंने पहले दो-तीन सेट में शानदार खेल दिखाया लेकिन टाई-ब्रेकर में हमारी प्रतिक्रिया अच्छी रही जिससे मुझे राहत मिली।
रविवार को फ्रांस अपने एकल मुकाबले खेलेगा।
ब्रसेल्स में शनिवार को पलाइस 12 स्टेडियम में खेले गए डेविस कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉन पीर्स और जॉर्डन थॉम्पसन की जोड़ी ने रूबेन बेमेलन और आर्थर डी ग्रिफ को 6-3, 6-4, 6-0 से हराया।
पीर्स ने कहा, हमने अपने काम को पूरा किया। इन दर्शकों के सामने थोमो के साथ खेलना और जिस तरह से हमने अपने कार्य को पूरा किया वह बेहतरीन था।
रविवार को ऑस्ट्रेलिया के निक किगिर्ओस का मुकाबला डेविड गॉफिन के साथ होगा।
किर्गिओस अपना मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचा सकते है लेकिन अगर गॉफिन यह मैच जीत जाते है, तो फाइनल में प्रवेश करने वाली टीम का निर्णय बेल्जियम के अनुभवी स्टीव डार्सीस और ऑस्ट्रेलियाई जॉन मिलमैन के बीच हाने वाले मैच पर निर्भर करेगा।