कोरिया ओपन की जीत पर सिंधु को बधाईयों का तांता
हैदराबाद, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को कोरिया ओपन में मिली खिताबी जीत पर बधाई दी है।
सिंधु ने रविवार को टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में जापान की नोजोमी ओकुहारा को मात देकर खिताबी जीत हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया।
इस जीत के बाद सिंधु को बधाईयों का तांता ही लग गया। उन्होंने ओकुहारा को मात देकर विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकाया।
सचिन ने अपने ट्वीट में कहा, आपने कोशिश की, आप सफल भी हुईं, आपने खुद पर भरोसा रखा और अंत में आप राष्ट्र के लिए एक प्रेरणा बनीं। ऐसी जीत किसी को नहीं मिली।
मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने ट्वीट किया, उसने खुद पर भरोसा किया और कर दिखाया। जीत की बधाई हो सिंधु। भारत को आप पर गर्व है।
खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया, क्या शानदार मुकाबला था। सिंधु को जीत की बधाई। देश को आप पर गर्व है। आशा है कि जीत का यह सिलसिला कभी न थमे।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने सिंधु को दिग्गजों की श्रेणी में शामिल करते हुए कहा कि उनका मैच शानदार था।
सहवाग ने ट्वीट किया, 22 साल की सिंधु एक दिग्गज हैं। क्या शानदार खिलाड़ी हैं। इस बेहतरीन जीत पर बधाई।
इसके साथ ही, वी. वी. एस लक्ष्मण ट्वीट कर कहा, सिंधु अब शीर्ष स्तरीय खिलाड़ियों की श्रेणी में शुमार हो रही हैं। फाइनल में मिली इस शानदार जीत के लिए उन्हें ढेरों बधाईयां।