कर्नाटक में जोरदार बारिश
बेंगलुरु, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| कर्नाटक के उत्तरी और तटीय इलाकों में रविवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है।
कुछ जिलों में अधिकतम बारिश 118 मिलीमीटर तक दर्ज की गई है। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसडीएमडीसी) के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, राज्यभर में शनिवार की रात से मध्यम से तेज बारिश हो रही है। उत्तरी कर्नाटक को जिलों में रविवार को अधिकतम बारिश 118.4 मिलीमीटर दर्ज की गई थी।
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, सप्ताहांत के दौरान भारी बारिश के कारण, बेंगलुरु से लगभग 400 किलोमीटर दूर, कोप्पल जिले के कुश्तागी में एक नहर की चपेट में आने से मां और बेटी बह गए।
चित्रदुर्ग, देवनगर जैसे जिलों और राज्य के अन्य सूखा प्रभावित जिलों में भारी बारिश ने दो लाख लोगों को कुछ राहत प्रदान की है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक तटीय कर्नाटक जिलों में भारी बारिश जारी रहेगी।