अब ट्रेन में रात 10 से 6 बजे तक ही सो सकेंगे यात्री
नई दिल्ली। ट्रेन में सफर के दौरान सोने को लेकर आपने यात्रियों को कई बार झगड़ते देखा होगा। अब झगड़ा कम करने के लिए रेलवे ने सोने के आधिकारिक समय में एक घंटे की कटौती कर दी है।
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक आरक्षित कोच के यात्री अब रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ही सो सकते हैं, यानी लोगों को सीट पर बाकी बचे घंटों में बैठने का मौका मिल सकेगा। इससे पहले सोने का आधिकारिक समय रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक था।
31 अगस्त को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि आरक्षित कोचों में सोने की सुविधा रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक है और बाकी बचे समय में अन्य आरक्षित यात्री इस सीट पर बैठ सकते हैं।
सर्कुलर में हालांकि कुछ निश्चित यात्रियों को विशेष परिस्थितियों में छूट दी गई है। इसमें कहा गया है कि यात्रियों से बीमार, दिव्यांग और गर्भवती महिला यात्रियों के मामले में सहयोग का आग्रह किया गया है ताकि अगर वे चाहें तो अनुमति वाले समय से ज्यादा सो सकें।
इस नए प्रावधान ने भारतीय रेलवे वाणिज्यिक नियमावली, खंड एक के पैराग्राफ 652 को हटा दिया है। मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि इस नए निर्देश से टीटीई को भी अनुमति वाले समय से अधिक सोने से संबंधित विवादों को सुलझाने में आसानी होगी।