Uncategorized

केबीसी के आनंद कुमार वाले एपिसोड की टीआरपी सबसे ऊपर

मुंबई, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नौवें संस्करण का वह एपिसोड टार्गेट रेटिंग प्वांइट (टीआरपी) में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है, जिसमें गणितज्ञ और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार प्रतिभागी के तौर पर शामिल थे। बच्चन वर्ल्ड के एक पोस्ट के अनुसार, ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) रेटिंग्स : वीक 36 (2017), केबीसी पहले स्थान पर। अमिताभ बच्चन का जादू बरकरार।

शो के होस्ट अमिताभ ने इसका जवाब देते हुए लिखा,ओह, मुझे यह नहीं पता था, धन्यवाद।

आनंद को ज्ञान-आधारित इस गेम शो पर विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। अपने पूर्व छात्र अनुपकुमार की मदद से सात सवालों के जवाब देने के बाद आनंद ने 25 लाख रुपये जीते।

आनंद के जीवन पर आधारित एक बायोपिक भी बनने जा रही है, जिसका निर्देशन विकास बहल करेंगे। इस फिल्म में कथित तौर पर अभिनेता ऋतिक रोशन होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close